
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब चोरी की कोशिश करते दो युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए। नशे की हालत में बताए जा रहे दोनों आरोपियों को भीड़ ने घेर लिया और सरेआम जमकर पिटाई कर दी।
जैसे ही लोगों को शक हुआ कि दोनों युवक चोरी करने आए हैं, बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साई भीड़ ने दोनों को पकड़कर बुरी तरह पीटा।
सूचना मिलते ही मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से युवकों को भीड़ से चंगुल से छुड़वाया। पुलिस जांच में अब तक किसी तरह का चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है।
घटना का वीडियो किसी ने मौके पर बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की *वॉइस आफ बीकानेर* पुष्टि नहीं करता।