Share on WhatsApp

बीकानेर : मदरसे से लापता दो नाबालिग बच्चे दिल्ली से सकुशल बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

बीकानेर : मदरसे से लापता दो नाबालिग बच्चे दिल्ली से सकुशल बरामद, किडनैपर गिरफ्तार

बीकानेर। जिले के दंतौर क्षेत्र के एक मदरसे से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को दंतौर पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया। 14 वर्षीय अयान और 12 वर्षीय शकील को दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक किडनैपर के चंगुल से छुड़वाया गया। किडनैपर की पहचान गुड़गांव निवासी युवक के रूप में हुई है, जिसने बच्चों के परिजनों से फोन पे के जरिए पैसे मंगवाए थे और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में दंतौर थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बच्चों की बरामदगी के दौरान ग्राम पंचायत 17 KHM के सरपंच शेर मोहम्मद दहिया भी मौके पर मौजूद रहे और पुलिस का सहयोग किया।फिलहाल आरोपी को दिल्ली के जामिया नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दंतौर पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *