

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र के चक 8 केजेडी में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतकों के परिजन ईंट भट्टे पर काम करने गए थे। घर लौटने पर बच्चों के गायब होने का पता चला, जिसके बाद आसपास तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे डिग्गी में मृत अवस्था में मिले। मृतकों की पहचान 7 साल के राहुल और 4 साल के दीपक के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर मृतकों के पिता गोविन्दराम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है।