
बीकानेर। शहर में हो रही बारिश अब सड़क हादसों का कारण बन रही है। सोमवार सुबह बीछवाल थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर रोड पर पाम ऑयल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।घटना के बाद नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। ट्रक से बहते तेल को देखने के बाद आसपास के लोग बाल्टी, कनस्तर और पीपे लेकर मौके पर पहुंच गए और पाम ऑयल भरने लगे। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई और पाम ऑयल लूटने की होड़ मच गई।
इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को दौड़ाकर भगाया। पाम ऑयल को सुरक्षित करने के बाद हालात काबू में आए।बारिश के बाद गढ्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं।