Share on WhatsApp

बीकानेर: कलक्टर निवास के पास प्रशिक्षु महिला जज के साथ लूट, सोने की चेन झपटकर बदमाश फरार

बीकानेर: कलक्टर निवास के पास प्रशिक्षु महिला जज के साथ लूट, सोने की चेन झपटकर बदमाश फरार

बीकानेर। शहर में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाश अब बेखौफ होकर ऐसी वारदातें कर रहे हैं मानो उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। मंगलवार शाम को तो हद ही हो गई, जब शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाकों में गिनी जाने वाली जगह जिला कलक्टर निवास के पास एक प्रशिक्षु जज के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। बड़ी जस्सोलाई, रामदेव मंदिर के पास रहने वाली प्रशिक्षु जज पूजा स्कूटी पर सवार होकर ब्रह्मकुमारी सर्किल से पब्लिक पार्क की तरफ जा रही थीं। जैसे ही वे कलक्टर निवास के सामने शांति विला के पास पहुंचीं, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक पीछे से आकर उनका बैग छीनने का प्रयास किया।

 

इस छीना-झपटी के दौरान पूजा का संतुलन बिगड़ गया और वे स्कूटी सहित सड़क पर गिर गईं। गिरने से उनके ठुड्डी और चेहरे पर चोटें आईं। लेकिन बदमाशों ने मौका नहीं छोड़ा उन्होंने जमीन पर गिरी जज पूजा के गले से सोने की चेन झपट ली और तेजी से मौके से फरार हो गए।

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के इलाके की नाकाबंदी कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। देर रात करीब 11:30 बजे पीड़िता के पिता श्रवण कुमार ने सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

 

पुलिस ने अब इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, जिस स्थान पर यह वारदात हुई वह जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के आवासों के बीच आता है ।जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि जब इतनी सुरक्षित जगह पर इस तरह की लूट हो सकती है, तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com