
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सूरतगढ़ की ओर बने नहर की पुलिया से नीचे गिर गया और आधा हिस्सा कंवरसेन लिफ्ट नहर में समा गया।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे। ट्रेलर में सवार चालक और खलासी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज गति के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ा और वह पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरा। हालांकि, ट्रेलर पूरी तरह से डूबने से बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के चलते राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। क्रेन की मदद से ट्रेलर को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।