
बीकानेर। जोधपुर-बीकानेर हाईवे पर गणेशम होटल के पास बड़ा हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रही एक कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। महिला अजमेर निवासी बताई जा रही है, वहीं कार चालक बीकानेर का रहने वाला बताया गया है। सभी घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।