Share on WhatsApp

बीकानेर: दर्दनाक हादसा, बरसाती पानी में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत

बीकानेर: दर्दनाक हादसा, बरसाती पानी में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत

बीकानेर।गुरुवार शाम को कोलायत क्षेत्र के मंडाल चारणान गांव के चक बंधा में एक हृदयविदारक हादसे में दो मासूम बहनों की जान चली गई। बरसात के बाद गांव के पास भरे पानी में नहा रहीं तीन बहनों में से दो, 9 वर्षीय सरला और 6 वर्षीय अवनी, गहरे गड्ढे में फिसलकर डूब गईं। तीसरी बहन ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन असफल रही।

 

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह कोलायत अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।

 

मृतक बच्चियां भंवरदान चारण की बेटियां थीं। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। सूचना पर तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, मंडल सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल, छैलूदान, जेठूदान, लखनदान समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गहरे गड्ढों की पहचान कर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं रोकी जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com