
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर के पास भारतमाला सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टिब्बी निवासी अमनदीप पुत्र राजसिंह एम्बुलेंस चला रहा था। वह बीकानेर में मरीज छोड़कर वापस लौट रहा था। रास्ते में नोरंगदेसर के पास अमनदीप ने एम्बुलेंस सड़क किनारे रोकी और पेशाब करने के लिए उतरा। उसी दौरान हनुमानगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े नर्सिंग कर्मी को टक्कर मारते हुए एम्बुलेंस से भिड़ गया।
तेज रफ्तार ट्रक की इस टक्कर में एम्बुलेंस चालक अमनदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से हुआ। मृतक अमनदीप संविदा कर्मी था।