Share on WhatsApp

बीकानेर:  दर्दनाक हादसा,फैक्ट्री के हाइड्रोलिक गेट में फंसने से 5 साल की मासूम की मौत

बीकानेर: दर्दनाक हादसा,फैक्ट्री के हाइड्रोलिक गेट में फंसने से 5 साल की मासूम की मौत

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक आलू-चिप्स निर्माण फैक्ट्री एस एस फूड्स में पांच वर्षीय मासूम बच्ची जूली की फैक्ट्री के हाइड्रोलिक गेट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार, जूली के माता-पिता फैक्ट्री में श्रमिक के तौर पर काम करते हैं। घटना के समय जूली फैक्ट्री परिसर में ही मौजूद थी, तभी अचानक वह हाइड्रोलिक गेट में फंस गई। गेट की दबाव प्रणाली के चलते बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गेट खून से लथपथ हो गया।

 

सूचना मिलते ही बीछवाल थाना प्रभारी गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी भिजवाया। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों और परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के इंतजामों की क्या स्थिति थी और इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com