बीकानेर। ट्रैफिक पुलिस के चालान तो आपने बहुत देखे होंगे कभी बिना सीट बेल्ट, कभी गलत पार्किंग। लेकिन बीकानेर में इस बार जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक थ्री-व्हीलर ऑटो चालक का चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने के आरोप में काट दिया गया। यह मामला 10 अप्रैल 2024 का है। ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार की ओर से यह चालान ₹1,000 का जारी किया गया था।
ऑटो चालक संजय आचार्य को इस कमाल का पता तब चला जब उन्होंने अपना वाहन बेचने के लिए खरीददार को कागजात दिए। खरीददार ने जब ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक किया तो बोला आपका तो चालान बकाया है!
संजय ने तुरंत रिकॉर्ड देखा तो तीन-चार पुराने चालान नो पार्किंग जोन के मिले, जिन्हें उन्होंने भर दिए। लेकिन जब एक चालान पर नजर पड़ी तो वे भी दंग रह गए । चालान में लिखा था हेलमेट न पहनने पर चालान संजय ने हैरानी जताते हुए कहा कि मैंने तो पहली बार सुना कि टेक्सी चालक को भी हेलमेट लगाना चाहिए हैरत इस बात कि है कि यातायात पुलिस भी मुझे यह चालान जमा करवाने का बोल रही है। अब यह अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर लोग मजे लेते हुए लिख रहे हैं अगला चालान शायद साइकिल पर हेलमेट न पहनने का हो। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से इस गड़बड़ी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है,लेकिन यह घटना यातायात पुलिस की तकनीकी खामियों और ऑटोमैटिक चालान प्रक्रिया पर सवाल जरूर खड़ा कर रही है।
बाइट संजय आचार्य,ऑटो चालक।
बाइट अनु यादव, अधिवक्ता।