Share on WhatsApp

बीकानेर :  ट्रैफिक पुलिस का बुलडोजर एक्शन  137 मॉडिफाई साइलेंसर और 25 प्रेशर हॉर्न किए गए नष्ट

बीकानेर : ट्रैफिक पुलिस का बुलडोजर एक्शन 137 मॉडिफाई साइलेंसर और 25 प्रेशर हॉर्न किए गए नष्ट

बीकानेर। शहर की सड़कों पर रफ्तार के साथ शोर मचाने वाले और पटाखे फोड़कर हुड़दंग करने वाले बाइकर्स पर अब ट्रैफिक पुलिस ने नकेल कस दी है। रविवार को यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जब्त किए हुए 137 मॉडिफाई साइलेंसर और 25 प्रेशर हॉर्न को बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण के नेतृत्व में की गई। इस दौरान टीआई नरेश निर्वाण सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया कि इन मॉडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न से शहर में शोरगुल बढ़ रहा था, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और आम लोगों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही बाइकर्स को चेतावनी दी थी कि नियमों का उल्लंघन न करें। बावजूद इसके कई युवक पटाखे फोड़ते और तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर शहर में शोर मचा रहे थे। जो लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, उन पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है‌। इन मॉडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न की वजह से रात-दिन शोर होता था। अब उम्मीद है कि शहर में फिर से शांति लौटेगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com