Share on WhatsApp

बीकानेर: इन्द्रा कॉलोनी में दो मकानों पर चोरों का धावा, नकदी-जेवरात ले उड़े, सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध

बीकानेर: इन्द्रा कॉलोनी में दो मकानों पर चोरों का धावा, नकदी-जेवरात ले उड़े, सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के इन्द्रा कॉलोनी में बुधवार देर रात चोरों ने ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए दो युवकों ने करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित दो बंद मकानों को अपना निशाना बनाया। दोनों चोर पूरी वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

 

पहली वारदात ईश्वरसिंह फौजी के घर में हुई। चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और तीन कमरों व अलमारी-बक्सों को खंगाल डाला। घर से पंद्रह हजार रुपए नकद, सोने की दो अंगूठियां, डोरा, झुमके और चांदी की पायजेब गायब कर दी। चोरों ने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया, यहां तक कि रसोईघर भी उलट-पुलट कर डाला।

 

इसके बाद चोर पास ही स्थित वली मोहम्मद के मकान में घुसे, जहां कोचिंग सेंटर चलता है। यहां उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन पूरा सामान बिखरा हुआ मिला।इस पूरे मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दे रहे हैं।

 

सुबह पड़ोसियों ने टूटे ताले देख मकान मालिकों को सूचना दी। भाजपा नेता भगवानसिंह मेड़तिया मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। पीड़ित ईश्वरसिंह ने बताया कि वह एक सितंबर से परिवार सहित नोखा के दासनू गांव में था और घर बंद पड़ा था। बीछवाल थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com