
बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और हालात ऐसे बन गए हैं कि आमजन खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। कहीं मकानों को निशाना बनाया जा रहा है तो कहीं दुकानों से सामान गायब हो रहा है। अब चोर खुलेआम सड़क पर खड़ी गाड़ियों तक को ले उड़ा रहे हैं।
ताजा मामला पवनपुरी क्षेत्र का है। जहां एक निजी अस्पताल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गया। बाइक मालिक व्यास कॉलोनी निवासी लोकेश सोनी ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी अस्पताल के बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद पता चला कि मोटरसाइकिल गायब है।
चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बड़ी आसानी से ताला तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया। इसके बावजूद पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।
मामले की रिपोर्ट जेएनवीसी थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है, लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने शहरवासियों को परेशान कर दिया है। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद आरोपी नहीं पकड़े जा रहे।ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं।