Share on WhatsApp

बीकानेर: शटर तोड़कर लाखों के आभूषण व नकदी ले उड़े चोर

बीकानेर: शटर तोड़कर लाखों के आभूषण व नकदी ले उड़े चोर

बीकानेर।मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में पूगल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास एक ज्वैलरी शोरूम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। देर रात करीब ढाई बजे चोरों ने हिमानी ज्वैलर्स के शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और कीमती आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

दुकान मालिक महेन्द्र सोनी पुत्र रतनलाल सोनी को घटना की जानकारी पड़ोसी के फोन से मिली। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और लोहे की अलमारी टूटी हुई मिली। जांच में सामने आया कि चोर सोने-चांदी और हीरे के बहुमूल्य आभूषण समेट ले गए।

चोरी गए सामान में करणी माता की हीरे जड़ी सोने की मूर्ति, लगभग सात जोड़ी सोने की लौंग, करीब 140 कैरेट की डायमंड पोल्की, चांदी के सिक्के,गल्ले में रखी नकदी के साथ एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और जरूरी दस्तावेज शामिल हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी की रकम लाखों में आंकी जा रही है।

घटना की सूचना पर मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com