

बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में बुधवार को फिल्मी सीन जैसा नजारा देखने को मिला। घर में चोरी की वारदात की कोशिश कर रहा शातिर चोर श्रवण उर्फ पेनिया सांसी पीपल जोधपुर निवासी इस बार जनता के हत्थे चढ़ गया। गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही उसे दबोचकर जमकर कूट दिया। चोर की हाड़तोड़ कुटाई के बाद जब पुलिस पहुंची तो चोर के पास से एक अवैध पिस्टल और बाइक बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक पर पहले से चोरी के 27 मुकदमे दर्ज हैं। नया शहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी और टीम मौके पर पहुंची और इस शातिर चोर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस जांच में सामने आया कि नागौर और रामदेवरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह शातिर चोर बीकानेर में बड़ी वारदात की फिराक में था। लेकिन इस बार चोरी से पहले जनता के हत्थे चढ़ गया। भीड़ के कहर ने उसे सबक तो सिखाया ही साथ ही पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसके काले कारनामों की कलई भी खुल गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।