
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने दो स्थानों पर धावा बोलकर लाखों रुपए का सामान, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए। पहली वारदात स्वाश्रयी महिला सेवा संघ के कार्यालय में हुई, जहां अज्ञात चोर ताले तोड़कर अंदर घुसे और लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट, सीसीटीवी का डीवीआर व करीब 70 से 80 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
गुरुवार सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे मिले। अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं। वहीं दूसरी चोरी पास ही स्थित साड़ी के गोदाम में हुई, जहां से चोर सिल्क और सिफॉन की लगभग एक लाख रुपए कीमत की साड़ियां व अन्य वस्त्र उड़ा ले गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों स्थानों का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।