
बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 22 जुलाई की रात को एक मकान में लाखों की चोरी की वारदात ने शहरवासियों में खौफ पैदा कर दिया है। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित मदनलाल सोनी ने बताया कि चोर उनके घर से करीब 300 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात, 7 किलो चांदी और 5 लाख रुपये नकद चुरा ले गए। घटना की रिपोर्ट जेएनवीसी थाने में दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक से मामले की त्वरित जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
मदनलाल ने चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने और चोरी गए माल की बरामदगी की गुहार लगाई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में डर का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने शहर में गश्त बढ़ाने और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है।