
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास नगर में गुरुवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी सहित करीब एक करोड़ रुपए का सामान समेट ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रात करीब तीन बजे परिवार के सभी सदस्य अपने ही दूसरे घर में आयोजित मुहूर्त कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान एक युवक ने घर को निशाना बनाया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नगदी लेकर वह फरार हो गया।
घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि दरवाजा खुला है और सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी भी टूटी हुई थी। बेटे ने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें एक युवक दिखाई दिया। इसके बाद गली के अन्य कैमरों से भी उसकी पहचान की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी हुए सामान में सोने के सेट, अंगूठियां, हार, चूड़ियां, चैन, मंगलसूत्र, नथ, पायल, चांदी के बर्तन, सिक्के और नकदी सहित बड़ी मात्रा में जेवर शामिल हैं। बेटी और पोती के जेवर भी इसी में रखे हुए थे। चोरी का अनुमानित मूल्य करीब एक करोड़ रुपए बताया गया है।
नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि आरोपी की पहचान कैलाश बिश्नोई (25) निवासी बीकानेर के रूप में हुई है। वह नशेड़ी है और हिरासत के समय भी नशे में पाया गया। फिलहाल उससे लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि चोरी गए सामान की बरामदगी हो सके।