बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोचरो के चौक में 26 नवंबर को हुई करीब 70 लाख रुपए की नकबजनी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस में एक ऐसे शातिर नकबजन को दबोचा है, जिसके खिलाफ चोरी-नकबजनी के 22 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
*नोखा से 70 किलोमीटर सफर कर बीकानेर में की चोरी*
गिरफ्तार आरोपी सुरेश सिंह उर्फ सूर्या राजपूत (38) निवासी काली माता मंदिर के पीछे, भूरजी मेघवाल की खेड़ी, नोखा, रोज रात को चोरी की तलाश में बीकानेर पहुंचता था। वारदात वाली रात भी वह बाइक से 70 किमी दूर से आया और शहर में घूमते हुए उसे विमलचंद कोचर का बंद पड़ा घर निशाने पर दिखा। मुख्य गेट का ताला तोड़कर वह करीब 10 लाख नकद और सोने–चांदी के आभूषण समेट ले गया और उसी रात वापस नोखा लौट गया।
*आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम सक्रिय*
शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा ने विशेष टीम का गठन किया।
एएसपी सौरभ तिवाड़ी एवं चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन और थानाधिकारी सविता डाल की अगुवाई में टीम ने पांच दिन लगातार काम कर आरोपी को धर दबोचा।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जिस माल को बरामद किया, उसकी कीमत सुनकर खुद पुलिसकर्मियों की आंखें फैल गईं
*बरामद सामान:*
पुलिस ने आरोपी से ₹3,39,500 नकद,सोने की 5 लड़ियां,1 पैंडल,1 चैन,1 रखड़ी1 मंगलसूत्र,2 हार,5 टॉप्स,3 सोने की चूड़ियां,1 अंगूठी,12 गजरा सेट,1 मांग टीका,चांदी के 4 गिलास बरामद किए हैं। बरामदगी की कुल कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी गई है।सूर्या के खिलाफ पहले भी 22 से अधिक चोरी व नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उससे शहर में हाल ही में हुई अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।