Share on WhatsApp

बीकानेर: पहली बार में 17 लाख की चोरी,सीसीटीवी फुटेज से हुआ चौंकाने वाले खुलासा,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बीकानेर: पहली बार में 17 लाख की चोरी,सीसीटीवी फुटेज से हुआ चौंकाने वाले खुलासा,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बीकानेर। कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित के जाल मार्केट की एक दुकान से 17 लाख रुपए का सोना चुराने वाले नए चोर को पुलिस ने चौंकाने वाली तेजी से पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला भिश्तियान, मदीना मस्जिद के पीछे निवासी 19 वर्षीय समीर मलिक पुत्र साबिर मलिक के रूप में हुई है।

थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल हाल बीकानेर निवासी स्वरूप अदक की जाल मार्केट के दूसरे माले पर सोने-चांदी की घड़ाई की दुकान है। 17 मई की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जब अगली सुबह दुकान खोली गई तो ताले टूटे हुए मिले और 175 ग्राम सोना गायब था।

 

*सीसीटीवी और स्थानीय जांच ने खोला राज*

थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई बाबूलाल मय टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक दुबला-पतला युवक ताले काटते दिखा, मगर चेहरा नकाब से ढका था। संदेह के आधार पर समीर मलिक को राउंडअप किया गया। समीर इसी दुकान में घड़ाई सीखने आता था। दो दिनों तक वह पुलिस के साथ घूमता रहा और सहयोग का दिखावा करता रहा।

 

*कटर से चोर की पहचान का हुआ खुलासा*

ताले धारदार हथियार से काटे गए थे। पास की दुकानों से पूछताछ करने पर एक कटर विक्रेता ने बताया कि 17 मई को समीर ने कटर खरीदा था। इससे समीर की संलिप्तता स्पष्ट हो गई। पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त कटर और 17 लाख का चोरी किया गया माल बरामद कर लिया।

 

*पहली ही चोरी में बड़ी वारदात*

पुलिस के अनुसार, समीर की यह पहली चोरी थी, लेकिन उसने सीधे 17 लाख रुपए की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 17 मई की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *