
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में तीन चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों में इन बदमाशों ने कई घरों के ताले तोड़े और कई जगह चोरी का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, तीनों चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और मौका मिलते ही घरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे देते हैं। गंगाशहर की नई लाइन स्थित हरिराम मंदिर चौक के पास की तीन गलियों में हाल ही में तीन घरों को निशाना बनाया गया। इसके अलावा आस-पास के कई मकानों में भी चोरी का प्रयास किया गया।
पूरी वारदातें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, जिससे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।