बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित गुरु जांभेश्वर मंदिर में देर रात चोरी की वारदात ने श्रद्धालुओं को झकझोर दिया। चोर ने मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली। पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
फुटेज में एक व्यक्ति मंदिर के मुख्य गेट से प्रवेश करता और दान पेटी तोड़ते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सुबह जब मंदिर प्रशासन पहुंचा तो टूटा हुआ दान पात्र देखकर हड़कंप मच गया।मंदिर प्रबंधक कमेटी ने तुरंत गंगाशहर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।