Share on WhatsApp

बीकानेर : सरकार की नाकामी से ध्वस्त हो रहा है हेल्थ सेक्टर, जवाबदेही तय किए बिना बदलाव संभव नहीं : राहुल कस्वां

बीकानेर : सरकार की नाकामी से ध्वस्त हो रहा है हेल्थ सेक्टर, जवाबदेही तय किए बिना बदलाव संभव नहीं : राहुल कस्वां

बीकानेर।सांसद राहुल कस्वां आज बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के निवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि डूडी जी का जाना कांग्रेस और प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। मेरे पिता जी से उनके घरेलू रिश्ते थे। आज प्रदेश ने एक सच्चा, ज़मीन से जुड़ा नेता खो दिया है।

 

इसके बाद राहुल कस्वां पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के निवास पर भी पहुंचे, जहां उनके भाई की पत्नी के निधन पर उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की।

 

मीडिया से बातचीत में सांसद कस्वां ने हाल ही में जयपुर के एस एम एस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में हुई घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी नाकामी है। मंत्री एक-दूसरे पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं, लेकिन जवाबदेही तय नहीं हो रही। पूरे राज्य से माफ़ी मांगनी चाहिए। जब तक गवर्नेंस सही नहीं होगा, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा और क्या शर्मनाक होगा कि सूबे के चिकित्सा मंत्री लगभग दस घंटे बाद मौके पर पहुंचे,जो कि सरकार की संवेदनहीनता दिखाता है।

 

उन्होंने आगे कहा कि झालावाड़ में जो हुआ, अब हॉस्पिटल में जो हुआ यह दर्शाता है कि हेल्थ सेक्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। सिर्फ़ किसी अधिकारी पर कार्रवाई करने से कुछ नहीं बदलेगा, सरकार को अब सचमुच जागना होगा।

 

बीकानेर प्रवास के दौरान राहुल कस्वा ने आम जन से भी मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com