 
 
 
बीकानेर।शहर के जेएनवीसी थाना इलाके मैं कल भवन निर्माण कार्य के दौरान मकान की पहली मंजिल से गिरने से कारपेंटर की मौत के बाद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे रास्ता रोककर धरने पर बैठ गए। वार्ड नंबर 7 के पार्षद बजरंग सोखल ने बताया कि मृतक जतनलाल कारपेंटर का काम करता है। कल 4 बजे के आसपास जतनलाल की निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल में काम कर रहा था। इस दौरान वह गिरने से घायल हो गया था गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद मकान मालिक,ठेकेदार उसे अस्पताल लेकर नही गए। इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि मकान मालिक, ठेकेदार की लापरवाही से जतनलाल की इस हादसे में मौत हो गई। हमारी मांग है कि इस हादसे के जिम्मेवार ठेकेदार व मकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हादसे में मारे गए मजदूर को आर्थिक सहायता दी जाए।
 
                                         
                                         
                                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                