Share on WhatsApp

बीकानेर: सुजानदेसर में लोक देवता बाबा रामदेवजी का मेला धूमधाम से भरा,उमड़ा आस्था का सैलाब

बीकानेर: सुजानदेसर में लोक देवता बाबा रामदेवजी का मेला धूमधाम से भरा,उमड़ा आस्था का सैलाब

बीकानेर। लोक देवता बाबा रामदेवजी के प्रति आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा मंगलवार को बीकानेर के सुजानदेसर में देखने को मिला। भादवा शुक्ल दशमी के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी बाबा रामदेवजी का विशाल मेला भराया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

 

सुजानदेसर में भरा यह मेला रियासतकाल से निरंतर आयोजित होता आ रहा है और आज भी उतनी ही भक्ति और परंपरा के साथ मनाया जाता है। बाबा रामदेवरा रुणिचा की तर्ज पर यहां भी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बाबा के दरबार में धोक लगाई और मन्नतें मांगी।

 

मेले में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए, जिनमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह भजन मंडलियों ने बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दीं और राम सा पीर के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। दूर-दराज के गांवों और कस्बों से आए लोग पूरे दिन मेले में डटे रहे।

 

स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य भी किए और भोजन प्रसादी का आयोजन किया। बाबा रामदेवजी की आस्था से जुड़े इस मेले ने सुजानदेसर को एक बार फिर भक्ति, उत्साह और लोक परंपराओं का केंद्र बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com