बीकानेर।बीकानेर का शिक्षा निदेशालय बुधवार को दो कर्मचारी गुटों में जबरदस्त तकरार हुई जिसके चलते शिक्षा से जुड़ा यह दफ्तर तकरार का अड्डा बन गया। मामला कर्मचारियों के कार्यक्रम को लेकर किए गए चंदे की फर्जी रसीदों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। चंदे को लेकर कर्मचारियों के एक गुट द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू हुई टीका टिप्पणी दफ्तर की दीवारों तक पहुंची और देखते ही देखते बहस ने धक्का-मुक्की का रूप ले लिया।शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का यह मामला सीधे थाने तक जा पहुंचा,घटना के बाद पूरे निदेशालय में हड़कंप मचा हुआ है।आरोप है कि कर्मचारी नवरतन जोशी के कार्यालय में पहुंचकर सिद्धार्थ रिणवा ने मारपीट की, जिससे महिला कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई। नवरतन जोशी कर्मचारी नेता बताए जा रहे हैं, ऐसे में उनके समर्थन में एक संगठन सक्रिय हो गया। कर्मचारी नेताओं ने पहले शिक्षा निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा और फिर बीछवाल थाने में शिकायत दर्ज करवाई।बीछवाल थाना प्रभारी दिग्पाल सिंह के अनुसार फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया है।उधर, दूसरे गुट से जुड़े सिद्धार्थ रिणवा का कहना है कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गई थी। इसी को लेकर बात करने वे नवरतन जोशी के पास गए थे, जहां धक्का-मुक्की हुई और उन्होंने केवल बचाव किया। रिणवा पक्ष के कर्मचारी भी शाम को थाने पहुंच गए।