Share on WhatsApp

बीकानेर: चोरों के हौंसले बुलंद, थाने से महज कुछ ही दूरी पर दिया वारदात को अंजाम,दो ढाणियों से चुराए लाखों की नकदी, जेवरात

बीकानेर जिले में आए दिन लूट और चोरी की बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं और चोर पुलिस के डर के बिना चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन हो रही वारदातों से लगता है कि चोरों को कानून का कोई खौफ नहीं है। जिले के शेरूणा थाना इलाके में तो उस समय हद ही हो गई जब चोरों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।श्रीडूंगरगढ़ के गांव सेरूणा में हाइवे पर स्थित थाने के निकट ही दो ढाणियों में चोरी हुई है। पांच लाख 12 हजार रुपए की नगदी व लाखों के गहने चोर चुरा ले गए। कालूराम पुत्र भैराराम खाती व चंदूराम जाट ने पुलिस को बताया कि उनकी ढाणी आबादी के पास स्थित हैऔर कल रात को वे परिवार सहित खाना खाकर सो गए। कालूराम ने बताया कि देर रात 1 बजे के बाद चोर घर में घुसे और संदूक व अलमारी के तोले तोड़कर 2 लाख 50 हजार रुपए नगदी, 2.5 किलोचांदी, 8 सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी सोने के लूंग, 1 टुस्सी, एक

बोरिया, 3 फुलड़े, 1 कालर, सहित 3 जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। वहीं दूसरे मामले में चंदूराम जाट ने पुलिस को बताया कि ढाणी में बने घर में बीती रात चोर घुसे और संदूक के ताले तोड़कर 2 लाख 62 हजार नगदी, सोने का मंगलसूत्र, फुलड़े, झूमके, हार, बाजुबंद

सहित चांदी के कड़े, 7 जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com