
बीकानेर। जिले के बज्जू क्षेत्र की बांगड़सर की रोही में पिछले एक माह से एक अज्ञात हिंसक जानवर ने ग्रामीणों में खौफ फैला रखा है। यह जानवर अब तक कई पशुओं को निशाना बना चुका है। करीब एक माह पहले इसने एक बछड़ी का शिकार किया था और अब रविवार को एक भेड़ पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार हमले के दौरान पास में खड़ी एक छोटी बच्ची भी थी, जिसे देखकर जानवर भाग गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि बज्जू सरपंच ने मामले की जानकारी एसडीएम व वन विभाग को दी है।
वन विभाग की टीमें लगातार इस अज्ञात जानवर की तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। लगातार हो रहे हमलों से क्षेत्र के ग्रामीण और पशुपालक दहशत में हैं।