
बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब आमजन को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं। देर शाम नया शहर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार युवकों ने एक लड़की और उसके भाई पर हमला कर दहशत फैला दी।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने भाई के साथ सेटेलाइट अस्पताल से घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जब उसके भाई ने विरोध किया तो हमलावर युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों को वहां से रवाना करवाया। आरोपियों ने हरोलाई हनुमान मंदिर के पास फिर से भाई-बहन को घेर लिया और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने भाई का गला दबाने की कोशिश भी की। पीड़िता ने रोते हुए कहा कि वह हमलावरों को पहचानती तक नहीं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर नया शहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हैं । पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।