

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्री एरिया में नशे में धुत कार सवारों ने हंगामा मचा दिया। तेज़ रफ़्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि आसपास खड़े लोग सहम गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
चश्मदीदों के अनुसार, कार में बैठे दोनों युवक नशे में चूर थे। इन दिनों रामदेवरा मेले के चलते इस मार्ग पर जातरुओं की भारी भीड़ रहती है,गनीमत रही कि हादसे में कोई जातरु, राहगीर चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी विजेंद्र शिला ने त्वरित एक्शन लेते हुए टीम को मौके पर भेजा और शराबी कार सवारों पर कार्रवाई शुरू की।