

बीकानेर। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए सिरदर्द बन चुका कोटगेट फाटक मंगलवार देर रात फिर सुर्खियों में आ गया। देर रात यहां ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने आसपास मौजूद लोगों की सांसें रोक दीं। दरअसल, रेलवे फाटक बंद होने से कुछ सेकंड पहले एक टैक्सी चालक ने जल्दबाजी में फाटक पार करने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने दगा दे दिया टैक्सी सीधे पटरियों के बीच जा फंसी।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से टैक्सी में बैठी सवारियां घबराकर चीखने लगीं। उसी दौरान गेट संचालक ने गेट बंद कर टेक्सी चालक को फटकार लगाई। बात यहीं नहीं थमी चालक भड़क उठा और दोनों के बीच पटरियों के बीचोंबीच तीखी बहस शुरू हो गई। चंद मिनटों में ही फाटक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल गर्मा गया।
इस बीच ट्रेन आने की आशंका से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए टैक्सी को धक्का देकर पटरियों से बाहर निकाला। इसके बाद ही सभी ने राहत की सांस ली।लोगों का कहना है कि कोटगेट फाटक पर ऐसे हालात रोजमर्रा की बात बन चुके हैं। न तो जाम से राहत मिल रही है, न ही अव्यवस्था से।