Share on WhatsApp

बीकानेर: टेक्सी ने बाइक को मारी टक्कर, कई मीटर तक घसीटते ले गया बाइक दो युवक घायल

बीकानेर में पंच शती सर्किल पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार लोडेड टेक्सी ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए।जबकि, युवक जिस बाइक में सवार थे उस बाइक को टेक्सी ड्राइवर घसीटते हुए पंचशती सर्किल से पीबीएम अस्पताल के पास माहेश्वरी धर्मशाला तक ले गया। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । मामला सदर थाना इलाके के पंचशती सर्किल के पास का है। जहां एक तेज रफ्तार आती आरजे-07-6373 मैजिक टैक्सी ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया इस सड़क हादसे में व्यास कॉलोनी निवासी सुरेश माचरा और कुचोर निवासी पूनमचंद रिंटोड घायल हुए हैं। घायल युवको को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल कुचोर निवासी पूनम चंद की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अंबेडकर सर्किल से व्यास कॉलोनी की साइड जा रहे थे। तभी पंचशती सर्किल मैं सामने से आ रही टैक्सी ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल दोनों युवकों का पीबीएम के ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com