
बीकानेर। जिले के कोलायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, छनेरी में रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट, देशनोक द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए।
देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि ट्रस्ट की सरिता मूंधड़ा द्वारा संचालित अभियान के तहत यह वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी विकसा सिसोदिया और विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में कक्षा 1 से 5 के बच्चों को स्वेटर पहनाए गए।
विद्यालय प्रधान सुरेन्द्र भूतना और पूरे स्टाफ ने इस पुनीत कार्य के लिए मूंधड़ा परिवार एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।