बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर गांव में क्रिसमस डे की रात धर्मांतरण से जुड़े संदिग्ध मामले ने क्षेत्र में हलचल मचा दी। गांव के एक मकान में बाइबल पाठ किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए करीब 34 लोगों को थाने लाया गया।
पुलिस के अनुसार, उक्त मकान में आयोजित धार्मिक गतिविधि में कई जिलों से पुरुष और महिलाएं शामिल थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है, जबकि उसके घर की तलाशी ली जा रही है। मौके से चार वाहनों को जब्त किया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंचे, जहां देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े श्याम जोशी ने बताया कि गांव के एक घर में धर्म परिवर्तन की लगातार शिकायतें मिल रही थी इस बीच गांव के इस घर में कुछ लोगों को बीमारी ठीक करने के बहाने बुलाया गया था आप है कि इन लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है और यह जांच की जा रही है कि यह केवल धार्मिक आयोजन था या इसके पीछे धर्म परिवर्तन की कोई गतिविधि चल रही थी।थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।