
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में डेली तलाई निवासी जसुराम पुत्र लूणाराम मेघवाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी ने बताया कि उसका बेटा सुनील और उसके दोस्त स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने उन्हें रोककर गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने सुनील के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा। वहीं बिरजाराम के पैर, हाथ और सिर पर भी वार किए गए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
परिवादी ने आशंका जताई है कि आरोपी दोबारा भी मारपीट कर सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।