Share on WhatsApp

बीकानेर: वॉलीबॉल टीम में चयन को लेकर भिड़े छात्रों के गुट,पूर्व  छात्र संघ अध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

बीकानेर: वॉलीबॉल टीम में चयन को लेकर भिड़े छात्रों के गुट,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

बीकानेर।राजकीय डूंगर महाविद्यालय में
वॉलीबाल टीम में चयन को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। टीम चयन में योग्यता को दरकिनार छात्र संघ अध्यक्ष द्वारा अपने चहेते छात्रों को टीम में शामिल करने की शिकायत करने पहुंचे छात्र गिरधारी लाल के साथ दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। बंबलू निवासी छात्र गिरधारी लाल ने कॉलेज के ही अन्य छात्र कृष्ण कुमार,हरिराम गोदारा, दीपक खुड़िया मोहित चारण खेती लाल गोदारा के विरुद्ध जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दी है कि वह वॉलीबाल की टीम में कुछ प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन न होने को लेकर कालेज ग्राउंड मे पीटीआई से इस बारे में बात करने गया था। इस पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार,हरिराम गोदारा, दीपक खुड़िया मोहित चारण खेती लाल गोदारा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी कृष्ण कुमार ने जान से मारने की नियत से लोहे की कस्सी से हमला करने का प्रयास किया। ग्राउंड में मौजूद अन्य छात्रों ने बीच-बचाव कर गिरधारी लाल को छुड़ाया। गिरधारी लाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मारपीट के दौरान सोने की चैन,चार हजार रुपए भी आरोपियों ने छीन लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com