
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया। घरेलू कलह के चलते हुई मारपीट और चाकूबाजी में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और मृतक का भाई घायल हो गए।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सीआई विश्वजीत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।इस हमले में कमला कालोनी निवासी सन्नी पंवार की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी ममता भाई जीतू पंवार के गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलो का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
प्रथम दृष्टया विवाद की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है।