

बीकानेर । गुरुवार दोपहर पीबीएम जनाना अस्पताल में अचानक बिजली के स्विच बोर्ड में स्पार्किंग होने से अफरातफरी मच गई। वार्ड में लगे स्विच बोर्ड से अचानक चिंगारियां निकलने लगी और धुआं फैल गया, जिससे प्रसूताओं और उनके परिजनों में दहशत फैल गई।
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर चलाकर स्थिति को काबू में कर लिया। इस बीच धुआं फैलने से मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और तकनीकी दल को बुलाकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाई।
डॉ. वर्मा ने बताया कि घटना पर समय रहते काबू पा लिया गया था, किसी प्रकार का खतरा नहीं हुआ। फिलहाल वार्ड की विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गई है।