बीकानेर। जिले में पुलिस विभाग के भीतर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने जिले के विभिन्न थानों के सीआई स्तर पर तबादला सूची जारी की है। जारी सूची में कई थाना प्रभारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।एसपी सागर द्वारा जारी इस तबादला सूची में शहर व ग्रामीण दोनों इलाकों के थाने शामिल हैं। इस फेरबदल को जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया कदम माना जा रहा है। कुछ थानों में लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं कई थानाधिकारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित किया गया है।