

बीकानेर। विपक्ष के वोट चोरी बयान पर ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप और प्रदर्शन करना विपक्ष का पाकिस्तान समेत भारत विरोधी ताकतों को ताकत देने वाला हैं। बिट्टा ने दो टूक कहा, हम रहे ना रहे, पाकिस्तान नहीं रहेगा। अगर पाकिस्तान ने आंख उठाई तो उसका नामोनिशान मिटा देंगे।
पत्रकारों से बातचीत में बिट्टा ने कहा कि आज देश को बाहरी दुश्मनों से कम अपने ही गद्दारों से ज्यादा खतरा है। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, राष्ट्र की सुरक्षा पर बोलने से पहले नेताओं को 50 बार सोचना चाहिए। बेबुनियाद बयान सिर्फ दुश्मन का मनोबल बढ़ाते हैं।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए बताया कि यह कोई युद्ध योजना नहीं, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले में पति खो चुकी वीरांगनाओं को दी गई श्रद्धांजलि है। बिट्टा ने कहा कि आतंकवादियों ने मां के सामने बेटा, पत्नी के सामने पति छीन लिया यह कायरता की पराकाष्ठा है।
गौरतलब है कि एम.एस. बिट्टा तीन दिन के बीकानेर दौरे पर हैं और इस दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।