Share on WhatsApp

बीकानेर:रबी सीजन में यूरिया की किल्लत, किसानों के सब्र का टूटा बांध, राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा

बीकानेर:रबी सीजन में यूरिया की किल्लत, किसानों के सब्र का टूटा बांध, राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा

बीकानेर।रबी सीजन के बीच यूरिया खाद की किल्लत ने एक बार फिर कृषि विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी। बुधवार को लूणकरणसर में यूरिया खाद के टोकन वितरण के दौरान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।जानकारी के अनुसार लूणकरणसर स्थित प्रशासक मंडी विकास समिति कार्यालय परिसर में यूरिया खाद के लिए टोकन बांटे जा रहे थे। यहां किसानों को बताया गया कि मांग के अनुरूप यूरिया उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं, प्रति टोकन पांच थैलों के बजाय केवल दो थैले ही दिए जाने की सूचना मिली। इस कटौती से किसान भड़क उठे और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।कृषि विभाग की अव्यवस्था और अनदेखी से नाराज किसानों ने हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। जाम के चलते कुछ समय तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद किसानों को शांत कराया गया, तब जाकर जाम खुल सका।किसानों का आरोप है कि हर साल रबी सीजन में यूरिया की मांग बढ़ने के बावजूद कृषि विभाग समय पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं करता, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। टोकन होने के बावजूद खाद नहीं मिलना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति तो सामान्य हो गई, लेकिन यह घटना कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर गई है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com