
बीकानेर। मंगलवार वार को विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के बीकानेर आगमन पर नाल एयरपोर्ट पर समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच हुआ गर्मजोशी भरा स्वागत कार्यकर्ताओं के उत्साह का केंद्र रहा।एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भाटी ने कांग्रेस के वोट चोरी चुनावी अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा जहाँ कांग्रेस जीतती है वहाँ वोट चोरी नहीं होती, जहाँ हारती है वहाँ चोरी होती है। मुझे नहीं लगता कि आज की तारीख़ में ऐसा कुछ संभव है। यह महज़ एक राजनीतिक मुद्दा है।
खेजड़ी संरक्षण पर उम्मीद जताई
खेजड़ी पेड़ों की कटाई पर पूछे गए सवाल पर भाटी ने कहा कि ट्री प्रोटेक्शन एक्ट को सख्ती से लागू करवाने के लिए कई लोग प्रयासरत हैं। हमें उम्मीद है कि इस दिशा में जल्द ही ठोस कानून बनेगा। राजस्थानी भाषा को मान्यता देने को लेकर भाटी ने कहा कि यह हमारी मातृभाषा है और इसके लिए लंबा संघर्ष जारी है। हम लगातार लड़ रहे हैं और राजस्थानी को मान्यता दिलाकर रहेंगे।समर्थकों में गजब का उत्साह
भाटी के आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था।