Share on WhatsApp

बीकानेर: पीबीएम का शर्मनाक सच, महिलाएं प्रसव पीड़ा में,खुलेआम घूम रहे मर्द,लेबर रूम को बनाया आम रास्ता

बीकानेर: पीबीएम का शर्मनाक सच, महिलाएं प्रसव पीड़ा में,खुलेआम घूम रहे मर्द,लेबर रूम को बनाया आम रास्ता

बीकानेर।संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल पीबीएम के जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम जहां पर एक महिलाएं नवजात को जन्म दे रही है ये समय महिला के जीवन का सबसे असहनीय दर्द भरा और भावुक क्षण होता है जो गोपनीय होना चाहिए

इस कठिन समय में इन्फेक्शन का डर रहता है पर ये बात शायद हॉस्पिटल के डॉक्टर भूल गए और महिलाओं की गोपनीयता की जिम्मेदारी को भी भूल गए। हैरत की बात है कि लेबर रूम को आम रास्ता मार्ग बना दिया जिसमें चाय की फेरी लगाने वाला भी सीधा अंदर आ जा सकता है और लेबर रूम के आस पास पुरुषों की आवाजाही चल रही है।घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि लेबर रूम के पीछे वाला रास्ता सामान्य रास्ते की तरह खुला है और उधर लोगों का आवागमन जारी है और एक महिला की डिलेवरी चल रही है। वीडियो सामने आने पर भाजपा नेता डॉक्टर भगवान सिंह मेड़तिया और भाजयुमो जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बीकानेर और पीबीएम हॉस्पिटल के लिए ये बड़े शर्म की बात है।

भाजयुमो के मीडिया संयोजक भव्य दत्त भाटी ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल हमारी जिम्मेदारी अभियान की तैयारियों के तहत आज अस्पताल का  निरीक्षण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com