बीकानेर।शहर में इन दिनों पड़ रही भीषण सर्दी आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही है। कड़ाके की ठंड के बीच बीकानेर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के आगे एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान महेश सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी, निवासी केईएम रोड बी सेठिया गली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान था और ठंड के प्रकोप ने उसकी हालत और बिगाड़ दी।
घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी के राधामोहन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।खिदमतगार खादिम सोसायटी,असहाय सेवा संस्थान के शोएब, राजकुमार, जुनैद सहित सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया।
लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं के चलते शहर में ठंड का असर गंभीर रूप लेता जा रहा है। यह घटना एक बार फिर सर्दी के मौसम में असहाय और कमजोर लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है।