बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ते सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अहम निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने तीन दिनों की छुट्टी की घोषणा करते हुए कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी, मदरसे एवं सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का 8 से 10 जनवरी तक शैक्षणिक अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।
हालांकि इस अवधि में विद्यालयों के कार्मिकों को नियमानुसार स्कूल उपस्थित रहना होगा। उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी को रविवार होने के कारण विद्यालय पहले से ही बंद रहेंगे। जिला प्रशासन के इस फैसले से ठंड के मौसम में छोटे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली