


बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर से सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वूलन मिल के टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवबाड़ी निवासी अनिल पुत्र कैलाश, प्रताप बस्ती निवासी सागर पुत्र धनराज और गोगागेट निवासी गणेश पुत्र देवाराम के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, वूलन मिल में उपयोग होने वाले धागों को धोने के लिए विभिन्न केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, और इसी केमिकल युक्त पानी को सेप्टिक टैंक में एकत्र किया जाता है। सफाई के लिए तीन मजदूरों को बुलाया गया था। जैसे ही एक मजदूर टैंक में उतरा, वह बेहोश हो गया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसके दो और साथी उसे बचाने के लिए अंदर गए, लेकिन जहरीली गैस के कारण उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही मजदूरों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में ओमप्रकाश नामक मजदूर बाल-बाल बच गया।
पुराना दर्द फिर ताजा हुआ
गौरतलब है कि बीछवाल थाना क्षेत्र में यह पहला हादसा नहीं है। 27 मार्च 2022 को भी इसी तरह ऊन फैक्ट्री के एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूर लालचंद, चोरूलाल नायक, कालूराम वाल्मीकी और किशन बिहारी की दम घुटने से मौत हो गई थी।
लगातार हो रहे इन हादसों ने औद्योगिक सुरक्षा और सफाई कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।सवाल यह है कि कब तक मजदूरों की जान इस लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेगी?