
बीकानेर।शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर 4/11 स्थित एक बंद घर से बुजुर्ग दंपति के शव मिलने की सूचना सामने आई। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय गोपाल वर्मा और उनकी पत्नी 72 वर्षीय निर्मला वर्मा के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से दंपति को नहीं देखा गया था और न ही कोई संपर्क हो पाया। पड़ोसियों को शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर दोनों के शव पड़े मिले।बताया जा रहा है कि मृतक दंपति का एक बेटा नोएडा में और दूसरा विदेश में रहता है। फिलहाल मौके पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मौत का कारण प्रथम दृष्टया स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।