
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के लालगढ़ इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब चाटा फैक्ट्री के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और पूरी तरह सड़कर काला पड़ चुका है, जिससे उसकी पहचान कर पाना फिलहाल संभव नहीं है।शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पहचान की कोशिशों के साथ ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगालना शुरू कर दिया है।सामाजिक संगठन के सेवादारों की मदद से शव को मोर्चरी तक पहुंचाया गया। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।