


बीकानेर । गंगाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार चांदमल जी बाग के पीछे कीकरों में एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।सूचना मिलते ही गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा और थानाधिकारी परमेश्वर सुथार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में मृतक की पहचान नंदन कुमार बिहारी के रूप में हुई है। थानाधिकारी के मुताबिक शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है और उस पर कुत्तों के नोचने के निशान भी मिले हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।